Total Pageviews

Flipkart Shop Online

Monday 24 November 2014

वो इतना बेरहम था !

वो इतना बेरहम था !

कि जालिम बन गया !

7 जन्मों के रिश्ते पर 10 वार कर गया

तड़पती हुई मर गई बीवी !

और वो मौके से फरार हो गया...

उसकी पत्नी ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया...वो भी अपने पति की आंखों के सामने...क्योंकि उसका मुजरिम और उसका हत्यारा भी पति ही था...और वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने वाला भी उसका ही पति था...उसने दो बेटियों के सामने उसकी मां को मौत की नींद सुला दिया, क्योंकि शायद वो अपनी बेटियों के सामने मुजरिम बनने को तैयार था। जिस बेरहम कहनी के बारे में आप पढ़ रहे हैं वो फतेहपुर शखावटी की है...और पूरा मंजर नगरदास गांव का है। रात का पहर था, लिहाजा सब सोए थे वो कातिल पति भी और उसकी मासूम बीवी भी। उन दोनों की मासूम बेटियां भी बेफिक्र थी...क्योंकि उन्हें किसी अनहोनी का अंदेशा नहीं था। गहरी रात में सब नींद की आगोश में थे...उस बीच नगरदास गांव के रहने वाले देवकरण जाट की नींद रात में अचनाक खुल गई...ठीक वैसे ही जैसे किसी शैतान की आंखें रात में खुलती है...रात के करीब साढ़े 10 बजे होंगे...वो उठकर अपनी पत्नी सुमित्रा के पास गया...बाद में उसे दूसरे कमरे में चलने को कहा...और कमरा बंद कर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर बैठा। उसने अपनी पत्नी पर गिन कर 10 वार किए। और उनकी बेटियां अपने पिता और अपनी मां के मुजरिम को एक साथ देख रही थी...क्योंकि सुमित्रा के चिल्लाने में उनकी बेटियों ने दरवाजा तोड़ दिया था...उन्होंने अपने पिता के हाथ से कुल्हाड़ी भी छीन ली थी...लेकिन देवकरण पर तो जैसे कत्ल करने का फितूर सवार था...और जल्दी ही पूरा कमरा खून के रंग से लाल हो गया और अपनी बेटियों के सामने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला मौके से फरार हो गया। अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद देवकरण ने अपने काका ससुर को भी फोन किया और बताया कि उसने उसकी भतीजी को मौत की नींद सुला दिया है। जिसके बाद उसकी बेटियों ने पूरे वाकये का ब्यूरो परिवार के लोगों को दिया। बाद मे पुलिस को खबर दी गई...लेकिन उस वक्त तक आरोपी पति फरार हो चुका था...लेकिन दिन के उजाले में वो अपने कपड़े लेने घर आया...इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। पुलिस को देखते ही देवकरण मौके से भागने लगा...लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया...बाद में अपने साथ ले गई।

...वो पति अब गिरफ्तार हो चुका है।

No comments:

Post a Comment